तीरंदाजी कोच कलावती ने छोड़ा झारखंड, पड़ोसी राज्य में देंगी सेवा
(जी.एन.एस) ता. 26 रांची सरकार की उपेक्षा से दुखी झारखंड की होनहार तीरंदाजी प्रशिक्षक कलावती ने आखिरकार अपने गृह राज्य को छोड़ पड़ोसी राज्य में सेवा देने का निर्णय ले लिया। सिल्ली आर्चरी अकादमी की प्रशिक्षक कलावती को जब अपने गृह राज्य में नौकरी नहीं मिली तो उसने पड़ोसी राज्य छतीसगढ़ में सेवा देने का निर्णय लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कलावती ने दंतेवाड़ा में चल रहे अटल