तुलसी पूजन दिवस विशेष: युवा टीम ने माँ नर्मदा गौरीघाट तट पर तुलसी का पौधारोपण कर लोगो को बताया महत्व
जबलपुर, 25 दिसंबर। तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा माँ नर्मदा गौरीघाट तट पर तुलसी का पौधा रोपण कर लोगो को तुलसी का महत्व बताया गया।तुलसी 24 घण्टे आक्सीजन देती है एवं औषधियों में सर्वश्रेष्ठ है। तुलसी के आध्यात्मिक एवं भौतिक लाभों को देखते हुए तुलसी से होने वाला लाभ मनुष्यमात्र को दिलाने के उद्देश्य से 2014 में तुलसी पूजन