तूफानी पारियों से दुनिया भर में प्रसिद्ध खिलाड़ी आज बैसाखियों के सहारे
(जी.एन.एस) ता. 05 क्रिकेट के जिन फैंस को 1996 का वर्ल्डकप याद है, उन्हें एक खिलाड़ी का भी नाम याद होगा. वह हैं श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या. उस पूरे वर्ल्डकप में क्रिकेट की दुनिया में सनथ जयसूर्या का जादू सिर चढ़कर बोला था. श्रीलंका अगर उस वर्ल्डकप को जीत पाई तो उसके पीछे इस बल्लेबाज का बहुत बड़ा हाथ था. उनका उस समय दिया गया ये बयान कि