तेजस्वी व अनंत की अजब दोस्ती, जिसे बताया बैड एलिमेंट उसी का सहारा
(जी.एन.एस) ता.13 पटना सियासत की चाल सीधी नहीं, बल्कि आड़ी-तिरछी और टेढ़ी होती है। गठबंधन की गांठ भी ‘हम बने तुम बने ‘ की तर्ज पर नहीं होती है। तत्काल फायदे के गणित पर सबकुछ निर्भर करता है। बिहार में आखिरी दौर के चुनाव में ऐसी चालें रंग दिखाने लगी हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने जिस बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बैड एलिमेंट बताकर कांग्रेस को टिकट देने से