तेज प्रताप ने पूछा, आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई ? मंत्री का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान
जीएनएस न्यूज़:बिहार तेज प्रताप यादव अपने विभाग के कार्यक्रम में जहां लोगों को अपने घर में फूल के पौधे और पेड़ लगाने की अपील करते नजर आए वहीं वह आंवले की उत्पति और इसके सेवन के फायदे गिनाते और बताते भी नजर आए.तेजप्रताप ने पूछा कैसे हुई आंवले की उत्पत्तितेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारी नर्सरी में आंवले का भी पेड़ है. तेजप्रताप ने कहा कि लोगों को अपने घरों