तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी एक युवक की मौत 3 घायल
शाहजहांपुर, यूपी। थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के 4 छात्र कार से बरेली जाते समय थाना कटरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार बीकॉम के छात्र ऋषभ खन्ना की मृत्यु, तीन दोस्तों को गंभीर घायल कटरा पुलिस ने एंबुलेंस से भेजा बरेली। ऋषभ खन्ना एस0एस कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था ऋषभ के पिता राजीव खन्ना व्यापारी नेता एवं मां समाजसेविका काजल खन्ना के इकलौते