तेल टैंकर की चपेट में आने से 9 वर्षीय मासूम की मौत
(जी.एन.एस) ता. 23 बरनाला गांव भोतना में एक तेल टैंकर से कुचल कर 9 वर्षीय कुलविंदर सिंह की मौत हो गई। थाना टल्लेवाल के एस.एच.ओ. जगजीत सिंह ने कहा कि कुलविंदर सिंह (9) पुत्र लाल सिंह वासी गांव भोतना अपने पिता लाल सिंह के साथ जा रहा था। इसी दौरान एक तेल टैंकर जिसेे हाकम सिंह लौंगोवाल जोकि बरनाला से वाया मोगा होकर सादिक जा रहा था, चला रहा था,