तोक्यो ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट: भारतीय महिला हाॅकी की टीम का हुआ एलान
(जी.एन.एस) ता. 26नई दिल्ली हाॅकी इंडिया ने 17 से 21 अगस्त तक होने वाले तोक्यो ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय महिला हाॅकी टीम का ऐलान कर दिया है। यह कमोबेश वही टीम है जिसने हिरोशिमा में एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स जीता था। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने टीम में सिर्फ दो बदलाव किए हैं। युवा शर्मिला देवी और रीना खोकहार को सुनीता लाकड़ा और ज्योति की