त्रिऋषि सरोवर में नौकायन के बाद क्वींस बेटन देहरादून रवाना
(जी.एन.एस) ता 07 नैनीताल शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे क्वींस बेटन की यात्रा शुरू हुई। मल्लीताल से क्वींस बेटन को लेकर टीम नैनीझील में नाव पर सवार हुई। मल्लीताल से तल्लीताल तक दो नावों में बेटन को लाया गया। यहां से क्वींस बेटन रिले को देहरादून के लिए विदा किया गया। नैनीताल से पंतनगर तक बेटन कार से पहुंची। पंतनगर एयरपोर्ट से विशेष विमान से क्वींस बेटन को देहरादून के