त्रिपुरा: सीएम बिप्लब कुमार देब ने गिद्धों को देखने के लिए पर्यटकों किया आमंत्रित
(जी.एन.एस) ता. 23 अगरतला त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे दुर्लभ हो चले गिद्धों को देखने के लिए प्रदेश में आयें। देब और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोंस ने यहां आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले का उद्घाटन किया और इस क्षेत्र में निवेश करने का आग्रह किया। देब ने यहां आये टूर आपरेटरों से कहा कि विश्व में गिद्धों की संख्या