त्रिपुरा: 638 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में बादल चौधरी को HCने दी जमानत
(जी.एन.एस) ता. 01 अगरतला त्रिपुरा हाई कोर्ट ने 638 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में पूर्व लोकनिर्माण मंत्री बादल चौधरी को शनिवार को जमानत प्रदान कर दी क्योंकि गिरफ्तारी के 87 दिन बाद भी पुलिस आरोपपत्र दायर नहीं कर पाई। लोक अभियोजक रतन दत्ता ने कहा कि यदि पुलिस गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दायर नहीं कर पाती तो आरोपी जमानत पाने का हकदार होता है। माकपा की