त्रिवेणी धाम भर्तृहरि आश्रम में साधु मुकेश नाथ की हत्या के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया
अलवर (G.N.S)। जिले के त्रिवेणी धाम भर्तृहरि आश्रम में साधु मुकेश नाथ की हत्या के मामले में पुलिस ने 28 दिन बाद खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने मात्र 60 हजार रुपए के लिए साधु की गला काट कर हत्या कर दी थी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 30 जून को सतीश पुत्र बृजमोहन निवासी भण्डोडी मालाखेड़ा ने मामला दर्ज कराया था। जिसके