थर्मल प्लांटों की राख से पीड़ित लोगों की जाखड़ ने सुनी मुश्किलें
(जी.एन.एस) ता. 10 मानसा/जालंधर पंजाब प्रदेश कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के समय पंजाब विरोधी समझौते कर लगाए गए थर्मल प्लांटों से निकलती राख के मुद्दे को पंजाब सरकार अंजाम तक पहुंचाएगी। जाखड़ ने सरदूलगढ़ हलके के गांव रायपुर में थर्मल प्लांट बणांवाली की राख से दुखी लोगों की मुश्किलें मौके पर जाकर सुनीं। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि थर्मल प्लांट के