थाने में नहीं सुनी गयी फरियाद पीड़िता पहुंची एस पी के द्वार
बाराबंकी। थाने में नहीं सुनी गयी फरियाद पीड़िता पहुंची एस पी के द्वार । गरीब की नहीं हो रही सुनवाई दबंगो की पैरवी कर रहे है भाजपाई । दिए गए प्रार्थना पत्र में सुमन विश्वकर्मा पत्नी रूप नारायन विश्वकर्मा निवासी ग्राम चिरैधा मजरे हकामी थाना असंद्रा,जिला बाराबंकी ने कहा है विगत 26 सितम्बर को मै अपने हिस्से की जमीन पर घर का निर्माण कार्य करवा रही थी समय करीब 1