थूनापुर-खौद मार्ग का निर्माण एवं चैड़ीकरण कराये जाने को लेकर मुख्यमन्त्री से मांग
रामपुर | जिला पंचायत सदस्य एवं जल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मुस्तफा हुसैन ने चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के थूनापुर से खौद को जाने वाला सम्पर्क मार्ग का निर्माण एवं चैड़ीकरण कराये जाने की मांग मुख्यमन्त्री से की है। उन्होने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा है। कई वर्ष से जर्जर हालत में पड़े मार्ग के निर्माण ना होने से आमजन की परेशानियों से भी अवगत कराया है।जिला पंचायत