दक्षिण अफ्रीका के ‘नाइटक्लब’ में परीक्षा खत्म होने का जश्न मनाने रहे 21 किशोरों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 27जोहानिसबर्गदक्षिण अफ्रीका की पुलिस तटीय शहर ईस्ट लंदन के एक नाइट क्लब में रविवार तड़के हुई कम से कम 21 किशोरों की मौत के मामले की जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन किशोरों की मौत किस कारण हुई। ये किशोर कथित तौर पर स्कूल की परीक्षा खत्म होने का जश्न मनाने के लिए क्लब गए थे। शव मेज तथा कुर्सियों के