दक्षिण हिंद महासागर में मध्यम स्तर के भूकंप के झटके
(जी.एन.एस) ता.13न्यूयार्कदक्षिण हिंद महासागर में अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार सोमवार को 22:40 बजे मध्यम स्थर के भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गयी। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र 29.1073 डिग्री अक्षांश तथा 96.8474 डिग्री देशांतर में धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।