दबंगों ने बंद की नाली,गाँव मे जम गया नाली का गंदा पानी 
रामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहटी जई में दबंगों द्वारा नाली बंद कर देने के कारण गांव के लोगों की नालियो का प्रदूषित पानी निकासी बाधित है।इस संबंध में लोहटी जई के ग्राम रोजगार सेवक अमित कुमार ने रामनगर के खंड विकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है। कि ग्राम लोहटी जई के कल्लू पुत्र नंदलाल बाबूलाल पुत्र प्यारे हरिद्वार पुत्र धनपत ने