दबंग चौकी इंचार्ज ने युवक से दिखाई दबंगई
लखनऊ। मुख्यमंत्री और डीजीपी के तमाम आदेशों के बावजूद नहीं सुधर रही है राजधानी पुलिस। ताजा मामला सहादतगंज थाना क्षेत्र के कटरा विजन बैग चौकी के पास का है। जहां परचौकी पर तैनात दरोगा संजय द्विवेदी का वीडियो हुआ वायरल केबल का बिल लेने आए व्यक्ति से दबंग दरोगा ने की अभद्रता और गाली गलौज का है। इस दौरान मामूली कहासुनी पर व्यक्ति को थप्पड़ मारा और भद्दी-भद्दी गालियां दी।