दरबार मूव होने में आठ ही दिन बाकी, इसी सप्ताह खाली होगा सचिवालय
(जी.एन.एस) ता. 14 जम्मू जम्मू कश्मीर के अंतिम दरबार मूव (सचिवालय स्थानांतरण) के लिए श्रीनगर सचिवालय तैयार है। प्रशासनिक सचिव सोमवार को श्रीनगर में अपने विभागों में दरबार मूव की तैयारियों का जायजा लेंगे। राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में इसी सप्ताह सचिवालय खाली होने लगेगा। सचिवालय में 25 अक्टूबर को दरबार बंद हो जाएगा। ऐसे में चार नवंबर को जम्मू में खुलने वाले दरबार के लिए श्रीनगर सचिवालय में