दलीप ट्रोफी: रसूल की फिरकी के आगे इंडिया ब्लू बेबस
(जी.एन.एस) ता 20 कानपुर जम्मू-कश्मीर के स्पिनर परवेज रसूल की बलखाती गेंदों के आगे इंडिया ब्लू के बल्लेबाज दलीप ट्रोफी मैच के पहले दिन बेबस नजर आए। इंडिया ग्रीन के रसूल ने 70 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे इंडिया ब्लू की पहली पारी महज 177 रन पर सिमट गई। रसूल के अलावा अनिकेत चौधरी (3/18) और मयंक डागर (2/11) ने भी उम्दा बोलिंग की। इसके जवाब में इंडिया ग्रीन