दवा खरीद घोटाले की खुलने लगी परतें, नियमों को ताक पर रख 6 कंपनियों से हुई करोड़ों की खरीद
(जी.एन.एस) ता. 20 चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग में हुए दवा अौर उपकरणों के घोटाले की परतें खुलनी शुरू हो गई है। रेवाड़ी में नियनमों को ताक पर रख कर दवा परचेज का टेंडर हिसार की सगुन कंपनी को दिया गया था जो बोली में शामिल पात्रता नहीं रखती थी। यह खरीद फरोख्त एक साल नहीं बल्कि लगातार 3 साल तक 6 कंपनियों से किया गया। इस दौरान करीब 2 करोड़ की