दहेज के विरोध पर युवती को मंगेतर ने बीच सड़क पर किया जलील
(जी.एन.एस) ता. 29 जमशेदपुर किरीबुरू की एक युवती को उसके मंगेतर ने बिष्टुपुर में बीच सड़क पर जलील किया. रिश्ता तोड़ने के बाद मंगेतर उसे अश्लील मैसेज कर तथा युवती के फेसबुक अकाउंट को हैक कर उसे बदनाम कर रहा है. इसकी जानकारी युवती ने साकची महिला थाना प्रभारी को दी. महिला थाना प्रभारी बक्सर (बिहार) के खिरीकोन नवागन के मंगेतर प्रवीण कुमार और उसके छोटे भाई रिंकू कुमार को