दाओस में गूंजेगां न्यू इन्डिया का नारा
प्रतिवर्ष आल्प्स पर्वत की वादिओ में दाओस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक होती है। इस वर्ष की बेठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित होनेवाले है। उनके साथ में केन्द्र के कुछ मंत्रीगण, कुछ राज्यो के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रमुख उद्योगपति हिस्सा लेगे। पीछले कई वर्षोमें यह पहला मौका होगा की दाओस बेठक में भारत के प्रधानमंत्री विश्व के जानेमाने अर्थशास्त्रीओ को भारत किस तरह से आगे