दागियो को राजनीति में क्यों रखना चाहती है मोदी सरकार ? अदालत को सहयोग दे
न जाने इन राजनितिक दलों क्या हो जाता है सत्ता में आने के बाद? प्रतिपक्ष में रहते मीठी मीठी बाते और जब सत्ता में आये तब उनका कुछ अलग सा रूप देखने को क्यों मिलता है? मामला राजनीति से दागियो को दूर रखने का है। सुप्रीमकोर्ट साफ़ सुथरी राजनीति के लिये सरकार को आदेश देना चाहती है की जो भी दल दागियों यानी की जिस पर अपराध दर्ज है, जो