दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव में भाजपा की होगी जीत : रर्थीन्द्र बोस
(जी.एन.एस) ता.23 सिलीगुड़ी दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी। टीएमसी समेत कोई भी पार्टी कुछ भी कहें हिल्स ओर समतल की जनता भाजपा के साथ है। भाजपा उत्तर बंगाल में हर मुकाबले के लिए तैयार है। यह कहना है उत्तर बंगाल भाजपा के संयोजक रर्थीन्द्र बोस का। वे उत्तर बंगाल दौरे पर दार्जिलिंग पहुंंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विनय तमांग गुट ओर गोरामुमो के साथ बैठक