दावे बड़े बड़े फिर भी 90 प्रतिशत बच्चों को अब तक मिले स्वेटरज
जीएनएस,25 जनवरी लखनऊ। पार्टी द डिफरेंस, अनुशासन और सबका साथ सबका विकास जैसे न जाने कितने दावें, भाषण बाजी और बोल बच्चन स्टाइल पर बयान देने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए बच्चों को समय पर स्वटेर न दे पाना उसकी कार्यशैली और नौकरशाही की मनमर्जी का सीधे सीधे प्रमाण है। सर्दी लगभग बीतने वाली है लेकिन प्राइमरी स्कूलों के बच्चों तक अब भी स्वेटर नहीं पहुंच पाए