दाेनों गैंगस्टर्स ने अवैध हथियार से चलाई थी एक-दूसरे पर गोली, ऐसे हुई थी मौत
(जी.एन.एस) ता 13 अमृतसर मारे गए दोनों गैंगस्टर हरविंदर सिंह कोदी और मनप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुलिस रिकार्ड में वांटेड थे। इन दोनों के ही खिलाफ कई तरह के केस दर्ज हैं। कोदी भिखीविंड के कुख्यात गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ शौरी के गैंग का मेंबर था। शौरी के खिलाफ साल 2005 से लेकर अब तक दर्जन के करीब केस दर्ज हैं। वहीं मनप्रीत मंगा ने अलग से गैंग बना रखा