दिगांगना ग्लैमरस अभिनेत्री ने छोटे परदे को कहा अलविदा
(जी.एन.एस) ता.28 मुंबई टीवी शो ‘ वीरा – एक वीर की अरदास ‘ से लोकप्रिय हुई दिगांगना सूर्यवंशी काफ़ी समय लाइमलाइट से दूर हैं। दरअसल उन्होंने छोटे परदे को अलविदा कह दिया है क्योंकि वो फिल्मों में काम करना चाहती हैं। दिगांगना ने वीरा के बाद साल 2015 में बिग बॉस में भाग लिया था। सात साल की उम्र से काम कर रहीं दिगांगना ने टीवी से ब्रेक ले लिया