दिग्गज गोलकीपर इकर कैसिलास को मिला गोल्डन फुट अवार्ड
(जी.एन.एस) ता. 09 स्पेन के दिग्गज गोलकीपर इकर कैसिलास को साल 2017 का गोल्डन फुट अवार्ड मिला है। यह अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो लंबे समय तक अपने कौशल और व्यक्तित्व से खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर चुका हो। अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कैसिलास ने ट्वीट किया, गोल्डन फुट अवार्ड-2017 जीतकर मैं काफी खुश हूं। आप सभी का समर्थन करने के लिए शुक्रिया।