दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में मालिक को गोली मारकर लूट
(जी.एन.एस) ता. 06 लुधियाना दिनदिहाड़े हुई वारदात में चार बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम के मालिक को गोली मार लूट लिया। बदमाशों ज्वेलरी शोरूम के मालिक माेहिंदर वर्मा से 20 ताेल साेना सहित काफी ज्वेलरी और 50 हजार रुपये लूट लिये। गोली मोहिंदर वर्मा के पैर में लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गय है। घटना शहर के इस्लामगंज इलाके में हुई। बताया जाता है कि