दियोटसिद्ध मे माथा टेकने आया श्रद्धालुओं के साथ हादसा, 5 घायल
(जी.एन.एस) ता.10 बड़सर सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से माथा टेककर जालंधर वापस आ रहे श्रद्धालुओं का टैंपो ट्रैवलर वाहन दियोटसिद्ध-शाहतलाई मार्ग पर शाहतलाई के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रविवार को देर शाम एक टैंपो ट्रैवलर (पी.बी.01-9636) में 12 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 5 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अन्य श्रद्धालुओं द्वारा अपने वाहनों में शाहतलाई के निजी अस्पताल ले जाया गया। सभी श्रद्धालुओं की हालत खतरे