Home अन्य दिल्ली आस-पास की हवा फिर हुई दम घोंटू

दिल्ली आस-पास की हवा फिर हुई दम घोंटू

159
0
संग्रहित तस्वीर।
नई दिल्ली। दिल्ली के आस-पास यानि एनसीआर की हवा एक बार फिर दमघोंटू हो गई है। इससे पहले 15 नवंबर को प्रदूषण का स्तर 458 दर्ज हुआ था। दिसंबर में यह पहला मौका है जब प्रदूषण का स्तर गंभीर हुआ है। सुबह लगभग सात बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 411 पहुंच गया था। दोपहर करीब 12 बजे के बाद इसमें मामूली गिरावट आई। शनिवार को भी हालात खराब हैं। इससे
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field