दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, AQI 526 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
(जी.एन.एस) ता.05नई दिल्ली एक सप्ताह की राहत मिलने के बाद आज फिर दिल्ली-NCR की हवा जहरीली हो गई है। आनंद विहार में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 489 रिकॉर्ड तक पहुंच गया है। पंजाबी बाग में एक्यूआई 428, मुंडका में एक्यूआई 373, झिलमिल में एक्यूआई 447 दर्ज किया गया है।वजीरपुर में सबसे ज्यादा 526 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। नोएडा के सेक्टर 125 में एक्यूआई 327 और गाजियाबाद के