दिल्ली की हार का विलेन बनी हैट्रिक, हार्दिक बोले- फील्डिंग ने किया कमाल
IPL में हैट्रिक पहले खूब देखी होगी. तरह-तरह के। कभी विकेटों की हैट्रिक, कभी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की हैट्रिक और कभी उनके चौके-छक्कों की। मगर हम जिसकी बात कर रहे हैं वो हैट्रिक रन आउट की है और ये IPL के इतिहास में शायद पहली बार ही दिखी है। 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में रन आउट की हैट्रिक की स्क्रिप्ट लिखी गई। कहना