दिल्ली के सांसद ने रिकार्ड समय में तैयार करवाया सड़क निर्माण
सांसद डॉ. उदित राज के प्रयासों से भरत विहार, बेगमपुर में सड़क बनकर तैयार। इस सड़क का शिलान्यास सांसद उदित राज ने बवाना उपचुनाव से पहले लगभग 6 महीने पूर्व किया था। यह सड़क डीडीए ने बनाई है। इस सड़क निर्माण से भरत विहार व उसके आसपास के निवासियों के लिए यह किसी तोहफ़े से कम नही है । भरत विहार निवासी हेमेंदर मिश्रा का कहना है कि इस सड़क निर्माण से लोगों को ना