दिल्ली को फौरीतौर पर कुछ दिन के लिए और राहत मिली हरियाणा से
हरियाणा की तरफ से अगले कुछ और दिन तक दिल्ली को पानी मिलता रहेगा। जो दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा ने कहा है कि अगले सात दिन तक जब तक कोई फैसला नहीं मिलता दिल्ली को लगातार पानी मिलता रहेगा। अपर यमुना रिवर बोर्ड की बैठक में पानी को लेकर कोई स्थायी हल तो नहीं निकल पाया, लेकिन सात दिनों के लिए दिल्ली में पानी की और