दिल्ली बनेगा स्मार्ट सिटी, घरों को मिलेगा ‘डिजिटल डोर नंबर’
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) अब अपने एरिया में आने वाले घरों को एक यूनिक नंबर देने जा रही है। एनडीएमसी ने घरों, हाउसिंग सोसायटीज व बिल्डिंगों की पहचान और वहां तक सरल तरीके से पहुंचने के लिए यूनिक स्मार्ट अड्रेसिंग सल्यूशन फॉर अर्बन प्रॉपर्टीज (यूएसएएसयूपी) प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत इन सभी प्रॉपर्टीज को अल्फा न्यूमेरिक स्मार्ट अड्रेस दिया जाएगा, जिसे डिजिटल डोर