दिल्ली में प्रदूषण का इधर दस्तक, उधर ऑड – ईवन पर माथापच्ची शुरू!
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का दस्तक हो चुका है। जिसको लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है। इस बीच दिल्ली सरकार ने भी ऑड ईवन को लेकर कवायत शुरू कर दी है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऑड ईवन को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन की। केजरीवाल इसबार भी महिलाओं को ऑड-ईवन में छूट (शर्तों के साथ) दी जाएगी। लेकिन सीएनजी वाहनों को इसबार छूट नहीं दी जाएगी। फिलहाल टू-वीइलर पर यह