दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक, हवा हुई और दूषित
नई दिल्ली: दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब होने लग गई है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच गई है। अधिकारियों के मुताबिक हवा पंजाब और हरियाणा के पराली जलाए जाने वाले इलाकों से होकर आ रही है। एसएएफएआर के एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में पीएम10 (10 मिलिमीटर से कम व्यास के कण) का स्तर 230 था और पीएम2.5 (हवा में उपस्थित 2.5 मिलिमीटर से