दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए पर्यावरण मंत्रियों की तुरंत बैठक बुलाई जाए – हुसैन
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को केंद्र सरकार से दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से संबंधित राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों और इससे संबंधित विभागों की बैठक बुलाने का आग्रह किया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, “बायो-मास, उद्योगों, वाहनों के धुएं, निर्माण व ढहाने की गतिविधियां, लैंडफिल साइट्स का चुनाव इत्यादि चीजों से