दिल्ली में रविदास मंदिर तोडऩे के लिए अकाली-भाजपा जिम्मेदार: निमिशा मेहता
(जी.एन.एस) ता.14गढ़शंकरकेंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली में प्राचीन श्री गुरु रविदास मंदिर गिराने के रोष में गढ़शंकर में कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता ने नंगल चौक में अपने वर्करों सहित रोष प्रदर्शन किया। निमिशा मेहता ने कहा कि इस रोष धरने में रविदासिया समाज के साथ समूची कांग्रेस ही नहीं, बल्कि सारी पंजाब सरकार उनके साथ है।अकाली-भाजपा लीडरशिप इस मसले पर सिर्फ मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा