दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
(जी.एन.एस) ता 16 नई दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के छह दिन बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने परिचालन व रखरखाव की समीक्षा की। इसमें यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की मौजूदा लाइनों पर अगले साल तक 100 कोच बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत चार कोच की मेट्रो को छह और छह कोच की मेट्रो को आठ कोच की मेट्रो में तब्दील किया जाएगा।