दिल्ली हाई कोर्ट ने डीजीसीए से पूछा- क्या सुरक्षित हैं ए-320 नियो विमान?
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली दिल्ली उच्च न्यायालय ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भारत में उड़ान भर रहे ए-320 नियो विमानों की विमान सुरक्षा नियमों के तहत सुरक्षा और उड़ान योग्यता पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। महानिदेशालय से पूछा गया है कि जिन ए-320 नियो विमानों के उड़ान भरने पर रोक नहीं लगाई गई है क्या वह पूरी तरह सुरक्षित और उड़ान भरने योग्य हैं। डीजीसीए के