दिवाली से पहले रूला रहा प्याज, 70 रुपए किलो बिक रहा … 15 दिन बाद 200 के पार पहुंच सकता है भाव
जीएनएस न्यूज़: जयपुर। नवरात्रि के बाद अचानक दामों में तेजी से उछाल आने से प्याज चुनाव से पहले ही आमजन को रूला रहा है। पिछले 15 दिन पहले जहां प्याज 25 से 30 रूपए किलो खुदरा भाव में बिक रहा था, वहीं अब प्याज के दाम (Onion price) धीरे-धीरे आसमान छू रहे है। वर्तमान में प्याज का खुदरा भाव 70 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है, वहीं थोक भाव