दिहाड़ीदार के बेटे ने बास्केटबॉल में चमकाया नाम
(जी.एन.एस) ता. 02 पटियाला दिहाड़ीदार पिता की कमाई से घर के हालात बहुत अच्छे नहीं रहे और कई बार तो नौबत यह भी रही कि शायद एक समय में खाना भी न बने। इन परिस्थितियों से लड़कर अबी कुमार ने बास्केटबॉल की दुनिया में नाम चमकाया। सिर्फ 12 साल की उम्र में उसने नैशनल स्कूल गेम्स में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। आज रेल कोच फैक्टरी में बतौर