दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के तहत माह अप्रैल हेतु खाद्यान्न का आवंटन जारी
उमरिया । जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि दीन दयाल अन्त्योदय रसोई योजना के तहत माह अप्रैल 2025 हेतु खाद्यान्न गेहूं, चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसमें उमरिया जिले के लिए 350 लोगों के लिए 16.80 क्विटल गेहूं, 4.20 क्विटल फोर्टीफाईड चावल शामिल है । रसोईयों की संख्या 2 है । उमरिया जिले को खाद्यान्न का आवंटन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व्दारा निर्धारित मापदंड प्रति