दीनदयाल स्पर्श योजना: उद्देश्य स्कूली बच्चों की डाक टिकट संग्रहण में रुचि बढ़ाना,सरकार देगी खर्च
(जी.एन.एस) ता. 14 जमशेदपुर देश-विदेश के दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रह अब हर घर में होगा और लोग अपने अतीत को जान सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग ने एक अनूठी पहल की है। दीनदयाल स्पर्श (रुचि के रूप में डाक टिकटों में अनुसंधान के लिए छात्रवृति) योजना ने से छात्रवृति शुरू की है। यह उन स्कूली बच्चों के लिए एक पैन इंडिया छात्रवृति योजना है, जिन्हें डाक टिकट एकत्र व