दीपक पुनिया ने दिलाया चौथा ओलंपिक कोटा, राहुल भी सेमीफाइनल में
(जी.एन.एस) ता. 21 नूर सुल्तान जूनियर विश्व चैंपियन पहलवान दीपक पुनिया ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के 86 किग्रा फ्री स्टाइल ओलंपिक वजन वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए चौथा कोटा दिला दिया। दीपक के साथ राहुल अवारे ने 61 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। अवारे का वजन वर्ग गैर ओलंपिक वजन वर्ग है। भारत के दो अन्य पहलवानों जितेंद्र को 79