दीपावली के दिन एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, आज से नए संवत की शुरुआत
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई 27 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र संचालित करेंगे। दिवाली के दिन नए संवत की भी शुरुआत होती है। संवत एक हिंदू कैलेंडर वर्ष है। इस दिवाली के साथ संवत 2076 की शुरुआत होगी। माना जाता है कि मूहूर्त कारोबार करना पूरे वर्ष समृद्धि और संपत्ति के लिहाज से शुभ होता है। इसके